Breaking News

कलेक्टर ने किया गोटेगांव मंडी का निरीक्षण

गोटेगांव - कलेक्टर अभय वर्मा ने कृषि उपज मंडी गोटेगांव का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी में मूंग, उड़द की खरीदी देखी। उन्होंने किसानों से व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की।
   कलेक्टर श्री वर्मा ने मंडी कर्मचारियों को निर्देश दिये कि मूंग व उड़द की खरीदी के दौरान खरीदी प्रक्रिया के फोटोग्राफ करवायें। जिसमें विक्रय के समय उपज की ढेरी, किसान, निरीक्षक एवं व्यापारी आदि फोटो में आ जायें। फोटो को सुरक्षित रखा जाये। किसान का आधार कार्ड, पंजीयन क्रमांक, परिचय पत्र साथ में लाना आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा कि अनुबंध पत्र निष्पादन उपरांत तौल पर्ची और व्यापारी द्वारा जारी किये जाने वाले भुगतान पत्रक पर भी किसान का पंजीयन क्रमांक स्पष्ट रूप से तीनों प्रतियों में दर्ज किया जायेगा। इसके आधार पर प्रतिदिन संव्यवहार की जानकारी कम्प्यूटर में दर्ज होगी। पंजीकृत किसान को व्यापारी द्वारा बेची गई उपज की 50 प्रतिशत या 10 हजार रूपये दोनों में से जो कम हो, का भुगतान आरटीजीएस/ नेफ्ट से करना अनिवार्य है। उन्होंने मंडी में विद्युत व्यवस्था के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिये।
   इस अवसर पर एसडीएम मो. शाहिद खान, तहसीलदार धर्मेन्द्र चौकसे, कृषि विभाग के अधिकारी डॉ. आरएन पटैल, मंडी के कर्मचारी, व्यापारी और किसान मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं