Breaking News

गोटेगांव पुलिस ने गैस से चल रहे 5 स्कूली वाहनों को किया जप्त


कपिल नायक/NE18 - गोटेगांव नगर में कई प्राइवेट स्कूल संचालित हो रहे हैं, इन स्कूलों के संचालक छात्रों की संख्या बढ़ाने और मोटा मुनाफा कमाने मैं लगे हुए हैं, छात्रों को घर से लाने ले जाने के लिए स्कूल संचालकों ने कई वाहन लगा रखे इनमें से अत्यधिक वाहन गैस से चल रहे हैं ऐसे वाहनों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, बच्चों की सुरक्षा की परवाह किए बिना वाहन चालक गैस से वाहन चला रहे हैं, इसी पर संज्ञान लेते हुए गोटेगांव पुलिस ने एक अभियान चलाया और नगर के प्राइवेट स्कूलों में जाकर दबिश दी जहां पुलिस को ऐसे कई वाहन मिले जिनमें गैस किट लगी हुई थी, पुलिस ने इस कार्यवाही के दौरान स्कूलों के बाहर खड़े 5 वाहन जिन में गैस किट लगी हुई थी जप्त किए, जप्त किए वाहनों को पुलिस थाना लाया गया एवं कार्यवाही की गई I

कोई टिप्पणी नहीं