Breaking News

ऐंसे पता लगाए कि आपका आधार कार्ड कब और कहाँ इस्तेमाल हुआ है














          आधार कार्ड सभी सेवाओं और सुविधाओं के लिए अब अनिवार्य होता जा रहा है. सरकार भी आधार को सभी सेवाओं और सुविधाओं से जोड़ने पर जोर दे रही है. परन्तु गाहे-बगाहे आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की ख़बरें भी सुनने को मिलती रहती हसीं l आपके आधार कार्ड में सभी बॉयोमीट्रिक्स डिटेल्स होती हैं, जैसे रेटिना स्कैन, फिंगर प्रिंट आदि.
          हम यहाँ आपको बताने वाले हैं कि आपका आधार कार्ड किन-किन सेवाओं और सुविधाओं से लिंक है इसका पता कैसे लगाए . इसके लिए आप आधार की वेबसाइट पर जाए और आधार सत्यापन वाले आप्शन पर क्लिक करें. वहां जाकर अपना आधार नंबर डालें और कैप्चा कोड भरे,उसके बाद जेनेरेट ओटीपी पर क्लिक कीजिये. आपके फोन पर एक कोड आएगा.
        अब आप तारीख सेट करे कि आपको किस तारीख से किस तारीख तक का डिटेल्स चाहिए. फिर अपना ओटीपी नंबर डालकर सबमिट कर दीजिये. सभी डिटेल्स आपके सामने आ जाएँगी. 

कोई टिप्पणी नहीं