Breaking News

गोटेगांव का फुहारा चौक बना आवारा पशु चौक

आवारा पशुओ की धमा चौकड़ी से आमजन, वाहन चालक, एवं व्यापारी परेशान, 
गोटेगांव
- नगर का हृदय स्थल कहे जाने वाले फुहारा चौक जहाँ नगर में सबसे ज्यादा चहल पहल होती है फुहारा चौक से बगासपुर, श्रीनगर, परमहंसी , धूमा आदि के लिए यात्री यही से बस से सफर करते है, फुहारा चौक से ही लोग गोटेगांव रेलवे स्टेशन के लिए पहुंच मार्ग है , लेकिन फुहारा चौक पर आवारा मवेशियों की धमा चौकड़ी से जहाँ एक और आवागमन में वाधा उत्पन्न होती है वही दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है, आवारा मवेशी आवागमन में वाधा ही उत्पन्न नहीं करते फुहारा चौक की सुंदरता को भी दाग लगा रहे है, सबसे ज्यादा परेशानी व्यापारियों को है ऐसा नहीं है कि  शासन प्रशासन, नगर पालिका कर्मचारियों की इन पर नजर नहीं पड़ती इससे लगता है किसी को इसकी फ़िक्र नहीं, अधिकारियों कर्मचारियों ने जैसे आँखों पर काली पट्टी बाँध रखी है, जिम्मेदारों  और ध्यान देने की आवश्यकता है !

कोई टिप्पणी नहीं