एक और किसान आत्महत्या कर रहे थे, दूसरी और सी एम फॉर्च्यूनर खरीद रहे थे - नेता प्रतिपक्ष
भोपाल - पांच दिन चलने वाले विधानसभा के मानसून सत्र को दो दिन में ही स्थगित करने और सरकार के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा नहीं होने को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा परिसर में सदन का समानांतर सत्र जारी रखा|
शुक्रवार को समानांतर सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए| 'सच्चाई की बात जनता की अदालत' के तीसरे दिन समापन उदबोधन में अजय सिंह ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि शिवराज सरकार ''खाओ और खाने दो'' की नीति पर चला रही है। मुख्यमंत्री किसान हितैषी और किसानपुत्र होने की बात करते हैं, लेकिन प्रदेश का किसान जब परेशान था, आत्महत्या कर रहा था तब मुख्यमंत्री के लिए किसान सड़क निधि से लगभग 30 लाख की नई फॉरच्यूनर गाड़ी खरीदी जा रही थी। दिलचस्प यह है कि इस एमपी 04- 0010 वीआईपी नंबर लेने के लिए आरटीओ एजेंट पी.के. पाठक को 32,070 रूपए दिए गए, जिसमें नीलामी की राशि के साथ दलाली भी शामिल थी। मंदसौर गोलीकांड के बाद जब मुख्यमंत्री किसानों के लिए किसानों के आंदोलन खत्म करने के लिए उपवास की नौटंकी कर रहे थे तब उन्हीं के पैसे से खरीदी गई फॉरच्यूनर गाड़ी मुख्यमंत्री के बंगले की शान बढ़ा रही थी। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सरकार पर चौतरफा भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मांग की है कि ई-टेंडरिंग से पिछले 4 साल में विभिन्न विभागों द्वारा दिए गए निर्माण कार्यों के टेंडर की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए। उन्होंने कहां कि यह जांच निष्पक्ष रूप से अगर हो गई तो सत्ता के शीर्ष पर बैठे कई लोगों के चेहरे बेनकाब होगे।
कोई टिप्पणी नहीं