गोटेगांव-पत्रकार को मिली धमकी और पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन
नरसिंहपुर/गोटेगांव:-25 दिसम्बर 2024- (NE18)-पत्रकार को मिली धमकी और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम गोटेगांव थाना पहुंच कर ज्ञापन सौंपा।
कलम से अपनी बात शासन प्रशासन तक पहुँचाने, सच्चाई को उजागर करने वाले कलमकार, पत्रकार अब सुरक्षित नहीं रह गए है।
आए दिन पत्रकारों पर कहीं हमले तो कहीं धमकियों और हमलों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
विगत दिनों गोटेगांव के बगासपुर में पत्रकार मोहन सिंह राजपूत पर भूमाफियाओं ने प्राणघातक हमला कर दिया था, अब उसके 2 दिन बाद नरसिंहपुर के अभयबाणी के संपादक अभय बानगात्री को फोन पर धमकी दी गई, जिसकी शिकायत अभय बानगात्री ने स्टेशन गंज थाना में दर्ज कराई, साथ ही पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
इसी संदर्भ में गोटेगांव ब्लॉक के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक के नाम गोटेगांव थाना में ज्ञापन दिया,
पत्रकारों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि मध्यप्रदेश में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जावे, ताकि सच की आवाज उठाने वाले पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि धमकी देने वाले शख्स का भी पता लगाया जाए, एवं उसके पीछे किसका हाथ है, इसकी भी जांच कर उचित कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन देने बड़ी संख्या में गोटेगांव ब्लॉक के पत्रकार पहुँचे, पत्रकारों में प्रमुख नीरज जैन, राहुल खेमरिया, कपिल नायक, आशीष साहू, मोहन सिंह राजपूत, सत्यम नेमा, निखिल खटीक, विवेक सराठे आदि मौजूद रहे।
#पत्रकार #गोटेगांव #नरसिंहपुर #patrkar
कोई टिप्पणी नहीं