Breaking News

गोटेगांव साहू समाज की नवीन कार्यकारिणी गठित, पत्रकार आशीष साहू मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता नियुक्त



शिक्षक भगवानदास बीडी साहू सर्वसहमति से पुनः चुने गए "अध्यक्ष"
नरसिंहपुर/गोटेगांव:-21दिसम्बर2024:- विगतदिवस गोटेगांव साहू समाज उत्थान मंडल एवं साहू समाज तहसील शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन भगवान दास साहू की अध्यक्षता में संपन्न किया गया, जिसमें सर्वप्रथम साहू समाज की आराध्य मां कर्मादेवी जी के शैल चित्र पर माल्याअर्पण कर आरती करने के उपरांत सर्वसहमति से भगवान दास साहू सेवानिवृत शिक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष साहू समाज को पुनः अध्यक्ष के लिए चुना गया इसी क्रम में सचिव पद पर शिवशंकर साहू एवं कोषाध्यक्ष पद पर संजय साहू नयन डीजे वालों को मनोनीत किया गया उपाध्यक्ष पद पर खेमचंद साहू एवं ओमप्रकाश साहू संगठन सचिव पद पर संगीत साहू एवं घनश्याम साहू सह सचिव पद पर प्रदीप साहू कृष्णा टेंट वालों को मनोनीत किया गया इसी कड़ी में प्रचार सचिव पद पर गोलू साहू अशोक कुमार साहू दुलीचंद साहू  राजकुमार साहू एवं हरीश साहू को मनोनीत किया गया है व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर पवन साहू गणपति इंटरप्राइजेज एवं शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद पर गुलाबसिंह साहू शिक्षक तथा मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता के पद पर पत्रकार आशीष साहू को मनोनीत किया गया है कार्यकारिणी सदस्य में बद्री प्रसाद साहू उर्फ़ भोले शुभम साहू पंचम साहू के साथ अन्य साथियों को कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया है, नई कार्यकारिणी के गठन पर नियुक्त हुए सभी पदाधिकारीयों को समाज के सभी सम्माननीय जनों द्वारा शुभकामनाएं बधाइयां प्रेषित की

कोई टिप्पणी नहीं