पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने 2 जनवरी से होगा आमरण अनशन
नरसिंहपुर:- 27 दिसम्बर 2024 (NE18)- जो व्यक्ति निष्पक्ष पत्रकारों के साथ है, पत्रकार उनके साथ हैं, जो पत्रकारों का साथ देगा पत्रकार उनका साथ देगा।
उक्त विचार विगत दिवस नरसिंहपुर स्थित रेस्टहाउस में आयोजित पत्रकारों की बैठक में व्यक्त किये गए।
बैठक में पत्रकारों को धमकाने, हमला करने वालों की गिरफ्तारी और पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने को लेकर चर्चा हुई।
विगत दिनों पत्रकार अभय बानगात्री को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी, वहीं विगत सप्ताह गोटेगांव के बगासपुर में मोहन सिंह राजपूत पर जानलेवा हमला किया गया था, लगातार हो रहे पत्रकारों पर हमलों से पत्रकारों में रोष व्याप्त है।
बैठक में पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमलों के बिरोध, एवं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर आगामी 2 जनवरी से आमरण अनशन करने की रणनीति तैयार की गई।
आम जनता के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले पत्रकारों पर आज लगातार हमले हो रहे हैं, परन्तु आम जनता पत्रकारों के लिए कभी सडको पर नहीं आई, ऐसा ही रहा तो पत्रकार भी आम जनता के हितों के लिए आवाज उठाना बंद कर देगें।
पत्रकारों की मुख्यमंत्री से यह मांग रहेगी कि पत्रकारों को धमकाने वाले तत्काल गिरफ्तार किये जाएं।
यदि पत्रकार किसी मामले की खबर लगाते हैं, और उससे संबंधित लोग उसकी झूठी रिपोर्ट करते हैं, तो एकतरफा कार्यवाही ना हो पहले पत्रकार के बयान लेकर निष्पक्ष जांच हो।
खबरों को लेकर पत्रकारों पर फर्जी मामले ना बनाये जायें।
इन्ही सब मांगो को लेकर 2 जनवरी से पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट व अन्य मांगों को लेकर शासन प्रशासन को अवगत कराने, कि जल्द पत्रकारों की मांग मानी जाये आमरण अनशन किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं