उदयपुरा नेशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल से कार की हुई भिड़ंत, बाइक सवार की मौके पर मौत
रायसेन/उदयपुरा:-19 अप्रैल 2023 (डालचंद लोधी)- उदयपुरा नेशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल से कार की हुई भिड़ंत, बाइक सवार की मौके पर मौत।
रायसेन जिले के उदयपुरा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर रघुवंशी पेट्रोल पंप खिरिया के पास कार से बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक उदयपुरा के नूर नगर का निवासी बताया जा रहा है, परिजनों के मुताबिक मृतक युवक का नाम नारायण कुशवाहा पिता कमलेश कुशवाहा उम्र 28 वर्ष है, जो नूर नगर से उदयपुरा सिर का झाड़ा कराने आया था।
घटना उस समय हुई जब नारायण उदयपुरा से झाड़ा कराकर नूर नगर की और घर वापस जा रहा था, की उसी समय उसकी बाइक की कार से टक्कर हो गई, और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के समय मौके पर मौजूद उदयपुरा निवासी रूपेश श्रीवास्तव ने 108 को सूचना दी, और मृतक के शव को लेकर उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, थाना उदयपुरा में मर्ग कायम कर उक्त कार को घटनास्थल से बरामद कर मामले की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं