ट्रैक्टर ट्राली लगाकर खुलेआम दिनदहाड़े हो रहा अवैध खनन:- अधिकारी मौन-कार्रवाई करेगा कौन
नरसिंहपुर:- 05 दिसम्बर 2022 (आशीष दुबे)- जिले में जमकर हो रहा खनिज संपदा का दोहन, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ हो रही औपचारिकता, खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर खड़े हो रहे सवाल।
इन दिनों जिले में अवैध खनन और परिवहन के नाम पर 'अंधे नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। जिले में कहीं पर भी माफिया खुलेआम अवैध खनन व परिवहन कर रहे हैं, जिसे रोकने वाला कोई नहीं है। जानकारों की मानें तो अधिकांश मामलों में खनिज विभाग की मूक सहमति व प्रशासन की अनदेखी है। खनन माफिया खुलेआम खनिज संपदा का दोहन कर रहे हैं और जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे।
नरसिंहपुर शहर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम चिनकी तहसील जिला नरसिंहपुर में खुलेआम रेत सहित अन्य खनिज का अवैध तरीके से उत्खनन व परिहवन हो रहा है। इसमें नरसिंहपुर जिले के माफिया भी सक्रिय हैं।
माफिया खुलेआम दिनदहाड़े ट्रैक्टर लागकर अवैध तरीके से खनन व परिवहन कर रहे हैं, लेकिन लुटती खनिज संपदा को बचाने वाला कोई नहीं है। बताया जा रहा है कि इस मामले में ग्रामीण कई बार खनिज और प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई जांच-कार्रवाई करने नहीं पहुंचा। कार्रवाई न होने से माफियाओं के हौंसले बुलंद है और जमकर मनमानी जारी है।
पूरे जिले का यही हाल:-
अवैध खनन को लेकर पूरे जिले का यही हाल है। अकेले शहर के आसपास की बात कही जाए तो मनमाना खनन चल रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सामने हजारो ट्रैक्टर रेत भराव का खनन मनमाने तरीके से हुआ है।
नरसिहपुर थाना क्षेत्र के चिनकी ग्राम के समीप मनमाना खनन चल रहा है। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी रेत का खनन हो रहा है। कई स्थानों पर रात होते ही खनन शुरू हो जाता है, लेकिन न खनिज विभाग और ना ही पुलिस कार्रवाई कर रही। राजस्व और प्रशासन के अधिकारी एकदम अनजान बने हुए हैं।
सवालों में खनिज विभाग की कार्यप्रणाली:-
जिले में रेत, मुरम, मिट्टी सहित अन्य खनिज संपदा के मनमाने दोहन को रोकने, मानकों के अनुसार ही खदान स्वीकृत करने व माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए खनिज विभाग मुस्तैद है, लेकिन यह विभाग सिर्फ रस्म अदायगी कर रहा है। जिला खनिज अधिकारी को अवैध खनन, परिवहन से कोई सरोकार नहीं हैं। खनिज विभाग द्वारा सिर्फ कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है। रेत माफिया खुलेआम नदियों का सीना छलनी कर रहे हैं, खनिज संपदा लुट रही है। सत्ता और विपक्ष के लोग भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।
बात फिर वहीं आकर ठहर जाती है कि अधिकारी मौन तो कार्यवाही करेगा कौन ???
कोई टिप्पणी नहीं