ग्राम सड़रई में चल रहा रुद्र महायज्ञ एवं भागवत महापुराण कथा का आयोजन बड़ी संख्या मे कथा श्रवण करने पहुंच रहे श्रद्धालु
रायसेन/उदयपुरा:- 07 मई 2022 (डालचंद लोधी)- ग्राम सड़रई में चल रहा रुद्र महायज्ञ एवं भागवत महापुराण कथा का आयोजन बड़ी संख्या मे कथा श्रवण करने पहुंच रहे श्रद्धालु।
सनातन संस्कृति में यज्ञ, एवं भागवत कथा का बड़ा महत्व है, बैशाख मास में उसका महत्व और बढ़ जाता है, बैशाख मास में सम्पूर्ण भारत बर्ष में लोग भगवान की भक्ति कर पूण्य लाभ लेते हैं।
उदयपुरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम सड़रई में रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।
1 मई से 7 मई तक चलने वाले कार्यक्रम में महंत प्रमोद पुरी गोस्वामी के शिष्य अमरकंठ वाले नागा जी महाराज भक्तों को भगवान की कथा श्रवण करा रहे हैं।
कथा सुनने ग्राम सहित आस पास के क्षेत्र के कई श्रद्धालु यज्ञ स्थल पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा सुनकर पुण्य लाभ ले रहे हैं।
कथा का आयोजन नागा बाबा के भक्त गण एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा कराया जा रहा है, दोपहर 3:00 से शाम 6:00 तक चलने वाले प्रवचन में कथा व्यास नागा महाराज भगवान के चरित्र को विस्तार से श्रवण करा रहे है।
कथा श्रवण करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिनमें पारस पटेल, जगदीश पटेल, लखन पवैया rss खंड कार्यवाह देवरी, रघुवीर लोधी ब्लॉक अध्यक्ष लोधी समाज उदयपुरा, हेमराज पटेल, महिपाल पटेल मुचल्ली, दीपक खिरवार, हेमंत लोधी, विक्रम सिंह, उमाशंकर पवैया शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं