हर्षोल्लास से मनाया श्री राम भक्त पवन पुत्र हनुमान जी का जन्म उत्सव
रायसेन/उदयपुरा देवरी:-17 अप्रैल 2022- हर्षोल्लास से मनाया श्री राम भक्त पवन पुत्र हनुमान जी का जन्म उत्सव
अंजनी पुत्र श्री राम भक्त हनुमान जी का जन्म उत्सव प्रदेश ही नहीं सम्पूर्ण भारत बर्ष में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।
रायसेन जिले की जनपद पंचायत उदयपुरा की ग्राम बेरखेड़ी में पारंपरिक अखाड़ों के साथ श्री राम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बेरखेड़ी ग्राम के सभी ग्रामवासी पवन पुत्र हनुमान मंदिर में एकत्रित हुए, जहां श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना कर महाआरती की, तदुपरांत जय श्री राम के नारे लगाते हुए शोभायात्रा निकाली।
डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते हुए हनुमान भक्त ग्राम की गलियों से मुख्य हनुमान मंदिर पहुंचे जहां भक्तों ने अखाड़े का कार्यक्रम कर करतब दिखाए।
इस मौके पर ग्राम के अन्य मंदिरों में सुंदर कांड एवं अखंड रामायण पाठ और भजन मंडली द्वारा रात्रि जागरण किया और प्रसाद वितरण तथा कन्या भोज कराया।
सभी सनातन धर्म प्रेमियों में श्री हनुमान जी महाराज के जन्म उत्सव को लेकर उत्साह का वातावरण देखा गया, 2 वर्ष तक कोरोना काल के चलते यह उत्सव नहीं होने से युवाओं में निराशा थी, लेकिन इस वर्ष भीषण गर्मी के बावजूद इस उत्सव को मनाने हेतु युवाओं में भरपूर उत्साह देखा गया।
इस उत्सव को सफल बनाने हेतु बेरखेड़ी के सभी ग्रामवासीयों का बिशेष सहयोग रहा।
वहीं रायसेन जिले के देवरी में भी भगवान श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया।
हनुमान जयंती पर देवरी नगर के मुख्य मार्गों से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें देवरी नगर ही नहीं आस पास के क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए।
देवरी नगर के प्राचीन श्री राम मंदिर से भगवान श्री राम एवं हनुमानजी की झांकी सजाकर शोभायात्रा निकाली गई, जिसका लोगों ने भव्य स्वागत किया।
हनुमान जयंती पर मंदिरो में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, एवं प्रसाद वितरण किया गया।
रायसेन के देवरी से राजेश रघुवंशी एवं उदयपुरा से डालचंद लोधी की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं