Breaking News

दो दिन से लापता युवक का जंगल में मिला शव, परिवार ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने जांच में लिया मामला


रायसेन/देवरी:-02 फरवरी 2022 (राजेश रघुवंशी)- दो दिन से लापता युवक का जंगल में मिला शव, परिवार ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने जांच में लिया मामला।
रायसेन जिले के देवरी के इंद्रानगर में निवास करने वाले मुनव्वर खान ने देवरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उनका 20 बर्षीय पुत्र आशिफ खान रविवार दोपहर से लापता हैं।
गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस प्रशासन सहित परिवार के लोगों ने हर सम्भव आशिफ की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
दो दिन बाद आशिफ का शव पास के जंगल मे क्षतविक्षत अवस्था में मृतक के भाई को मिला जिसकी सूचना देवरी पुलिस को दी गई।
परिवार के लोगों का आरोप है कि आशिफ की हत्या की गई है, आशिफ के भाई के अनुसार आशिफ के शरीर पर कई जगह कुल्हाड़ी से घाव के निशान है, जिससे स्पष्ट होता है कि आशिफ की हत्या की गई है।
वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद कुछ कहना सम्भव होगा, कि आशिफ की हत्या की गई है या किसी जानवर ने शव को नोचा है।
बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं