7 राज्यों के 200 से अधिक परिक्रमावासी पहुंचे जुझारी घाट, मुख्यमंत्री के भाई भी शामिल
रायसेन/उदयपुरा:- 26 नबम्बर 2021 (दलचन्द लोधी)- महा मंडलेश्वर ध्यान योगी ईश्वरानंद महाराज उत्तम स्वामी का विगत दिनों रायसेन जिले के नयाखेड़ा आगमन हुआ।
उनके साथ तपन भौमिक एवं 7 राज्यों के दो सौ से अधिक परिक्रमा वासी शामिल थे।
उदयपुरा जनपद की ग्राम पंचायत के नर्मदा तट, पंचवटी जुझारी घाट पर, नयाखेड़ा के लोगों ने परिक्रमा वासियों का फूल मालाओं से स्वागत किया, एवं स्वल्पाहार कराया।
परिक्रमावासी शोकलपुर घाट से चलकर नयाखेड़ा के जुझारी घाट पहुंचे, परिक्रमा वासियों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई नरेन्द्र सिंह चौहान भी शामिल थे।
ज्ञातव्य हो कि प्रदेश में सुख शांति की कामना को लेकर मुख्यमंत्री के भाई नर्मदा परिक्रमा पर है।
जिन्होंने सीहोर जिले के सलकनपुर के आंवली घाट से परिक्रमा प्रारंभ की थी, जिसका छः माह बाद आंवली घाट पर ही समापन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं