Breaking News

वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री ने किया रवाना


रायसेन/देवरी:- 17 अगस्त 2021 (डालचंद लोधी)- शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री ने किया रवाना।
स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है, वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की 190 वी जयंती के उपलक्ष में, 15 अगस्त 2021 को 2 दिवसीय शहीद अवंती यात्रा को शौर्य स्मारक माता मंदिर चौराहा भोपाल से हरी झंडी दिखाकर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रवाना किया।
शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी यात्रा का शुभारंभ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हुआ, यात्रा का समापन बालपुर शाहपुर में होगा।
कार्यक्रम के संयोजक नरसिंहपुर के वर्तमान विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल मध्यप्रदेश शासन, तथा कार्यक्रम के सूत्रधार एडिशनल कमिश्नर लोकेश लिल्हारे लोधी सहित हजारों वरिष्ठ कनिष्ठ समाजसेवी हजारों वाहनों के साथ यात्रा में सम्मिलित हुए।
यात्रा का अनेकों सामाजिक संगठनों ने भोपाल, राय सेन, कुण्डाली, बम्होरी, उदयपुरा, थाला दिघावन, देवरी, तेंदूखेड़ा तथा नरसिंहपुर में जगह-जगह उत्साह के साथ स्वागत किया।
थाला दिघावन में अवंती बाई लोधी यात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया, इसके बाद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा के चरणों में पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर थाला दिघावन में हजारों की संख्या मैं लोधी समाज के लोगों ने वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर पूजा की, देवरी में भी इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।
ज्ञातव्य हो की रानी अवंती बाई लोधी एक ऐसी वीरांगना हैं जिन्होंने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसे इतिहास हमेशा याद रखेगा।
वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी, लोधी समाज की आन बान और शान है, जो आज भी लोक काव्य की नायिका के रूप में हमें राष्ट्र के निर्माण शौर्य बलिदान व देशभक्ति की प्रेरणा प्रदान करती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं