30 दिसम्बर बुधवार राशि अनुसार कैसा रहेगा आपका आज का दिन
बिभिन्न राशि के जातकों का कैसा रहेगा आज का दिन, बता रहे है ज्योतिषाचार्य- पं. वी के तिवारी
1 –Aries मेष राशि - चू,चे , ले, लो, अ.
स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
आरोग्य और पराक्रम में वृद्धि होगी ।
प्रत्येक कार्य में सफलता के संयोग हैं।
धन और नौकरी के क्षेत्र में सफलता मिलेगी ।
विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी।
कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र से जुड़े वर्ग के लिए विशेष अनुकूल दिन है।
दैनिक या रोज के नित्य कार्य सफल होंगे |
भूमि या स्थाई संपत्ति के प्रकरण में सफलता प्राप्त होगी।
विशेष-यात्रा एवं नए कार्य हाथ मे नहीं ले |
-महत्वपूर्ण प्रपत्र पर हस्ताक्षर, बैठक ,विवादास्पद मामलों मे निर्णय ,
Presentation, नए सौदे, यात्रा के परिणाम अपेक्षा के अनुसार होना संदिग्ध है |
-राजनेता ,जन संपर्क ,अभिकर्ता (Politician,Agent,Public relation)वर्ग –
विवादास्पद निर्णय,मंत्रणा आदि स्थगित रखना उचित होगा |
विशेष-कष्ट,असफलता का समय-
प्रातः06:216 तक,13.00-15:00बजे तक |
Taurus वृष राशि - ई, उ,ए, ओ, वा,वी, वू,वे, वो.
अकारण विवाद की स्थिति बन सकती है ।
स्वजनों से मतभेद विरोध विवाद हो सकता है।
धन के अपव्यय की संभावनाएं प्रबल हैं।
कार्यों की सफलता मुश्किल से होगी।
शारीरिक दृष्टि से भी ऊर्जा में कमी रहेगी।
दांपत्य साथी को शारीरिक कष्ट रहेगा।
यात्रा के योग बन सकते हैं ।
किसी भी प्रकार की जोखिम महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व लेने में चूक होगी।
विशेष-आज दिन मे क्रोध, कष्ट,असफलता का समय-
06:00 -8;340 ,16:40-19:10:बजे तक |
Gemini मिथुन राशि - का, की, कू,घ,ड,छ,के, को, ह.
नए समाचार या प्रिय आत्मीय से मिलन,तथा सुखद स्थितियाँ आनंदित करेंगी |
शरीर एवं मन दोनों में तेजस्विता रहेगी।
मानसिक और शारीरिक स्थिति उत्तम रहेगी।
भाइयों तथा दांपत्य साथी से अच्छे संपर्क के सुख मिलेंगे ।
यात्रा के योग हैं। मित्रों से सहयोग मिलेगा।
महत्वपूर्ण समाचार सुखद सिद्ध होंगे।
नए काम हाथ में लेने का अच्छा अवसर है।
विशेष-आज दिन मे विवाद,क्रोध कष्ट,असफलता का समय-
08:10-10:10,23:25-01;40बजे तक |
Cancer कर्क राशि - ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू,डे,डो.
परिवार के सुख में कमी या घर से बाहर रहने रहने के योग बनेंगे ।
कार्य की अधिकता रहेगी।
महत्वपूर्ण लोगों से मतभेद रहेगा ।
आकस्मिक धन के व्यय की योजना बनेगी ।
स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखना उचित होगा।
लंबी यात्रा के योग हैं ।
जिसमें उद्देश्य की सफलता संदिग्ध है ।
भाग्य साथ नहीं देता प्रतीत होगा ।
संतान के लिए भी दिन विशेष उपयोगी नहीं है।
विशेष-आज दिन मे विवाद,व्यय,यात्रा कष्ट,असफलता का समय-
08:10-112;50बजे तक |
Leo सिंह राशि – मा, मी,मू,मे,मो,टा,टी, टू, टे.
समग्र दृष्टि से ,ग्रह सर्व सुख शांति सफलता देने के लिए तत्पर हैं |
इस माह इतना अनुकूल समय अब तक नही मिला है|
प्रत्येक कार्य आपके अनुकूल होगा |
स्त्री वर्ग से विशेष सहयोग मिलेगा ।
सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री,ब्युटि पार्लर एवं लोहा ,भूमि ,मशीनरी ,
पत्थर सीमेंट कोयला चमड़ा आदि से जुड़े वर्ग या जिनकी
आजीविका इन पर निर्भर है ,उनके लिए दिन बहुत अच्छा सिद्ध होगा।
आरोग्य रहेगा।
सेवा में पदोन्नति यश प्रतिष्ठा मिलेगी।
कनिष्ठ वर्ग से पूर्ण सहयोग मिलेगा।
जनसम्पर्क एवं राजनीतिक क्षेत्र में विशेष सहयोग रहेगा।
यश बढ़ेगा। आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी ।
विशेष-आज दिन मे विवाद,व्यय,यात्रा कष्ट,असफलता का समय-
11:30-13:15 एवं 21:10-23:30बजे तक |
Virgo कन्या राशि- टो,प,पी, पू,ष,ण,ठ,पे, पो.
पुष वर्ग हेतु तुलनात्मक रूप से कम शुभ |
माह की सर्वश्रेष्ठ अवधि का सर्वाधिक ,बिना समय का
अपव्यय कर,अधिकतम उपयोग प्रयोग करिए |
जिस कार्य को भी प्रारम्भ करेंगे ,उसकी पूर्णता सुनिश्चित समझिए ||
व्यापार में विशेष लाभ होगा।
विघ्न बाधाओं में कमी आएगी।
धन के आगमन से प्रसन्नता रहेगी।
मनोबल उच्च रहेगा। गृह सुख उत्तम है।
जनसंपर्क या जनसेवा वाले वर्ग को विशेष उत्तम सिद्ध होगा ।
दांपत्य साथी से विशेष सहयोग मिलेगा।
प्रेम संबंधों में अनुकूल कार्य होंगे।
विशेष-आज दिन मे विवाद,व्यय,यात्रा कष्ट,असफलता का समय-
12:50-14:40 एवं 21:03-23:20बजे तक |
Libra तुला राशि - रा, री, रू,रे, रो, ता,ती, तू, ते.
मानसिक कष्ट किन्ही कारणों से बढ़ेगा ।
शत्रु या मित्र वर्ग से मतभेद होगा।
धार्मिक कार्यों में रूचि कम होगी।
यात्रा के योग प्रबल है। परंतु उनका उद्देश्य पूर्ण नहीं होगा ।
भाइयों से अनबन हो सकती है।
मित्र अपने दिए हुए वचन का पालन नहीं कर सकेंगे।
व्यापार के लाभ में कमी आएगी ।
सहयोगी या कनिष्ठ वर्ग अपेक्षित कार्य नहीं करेंगे।
अपयश, आरोप की स्थिति भी बन सकती है।
इसलिए कोई जोखिम ना लें ।
भाग्य एवं संतान सुख बाधा विघ्न,बाधा ,कष्ट,स्वागत करने को आतुर हैं |
अपनी भावनाओ पर नियंत्रण रखिए|
आपके प्रयासो को सफलता के पंख लगने ही वाले हैं |
विशेष-आज दिन मे विवाद,व्यय,यात्रा कष्ट,असफलता का समय-
14:40-16:50 एवं 11:30-13;20 बजे तक|
Scorpio वृश्चिक राशि - तो, ना, नी,नू,ने, नो, या, यी,यू.
प्रत्येक दृष्टि से बाधक,समय को शांति पूर्वक निकालिए |
किसी भी प्रकार के जोखिम या निर्णय का परामर्श नहीं दिया जा सकता |
शारीरिक कष्ट,यात्रा एवं वाहन से कष्ट संभव है |।
कार्य की सफलता नहीं होने से क्रोध एवं चिड़चिड़ाहट बढ़ेगी ।
अपयश, अपमान या अवहेलना की स्थिति रहेगी ।
कार्यालय में कार्य की अधिकता या उच्च अधिकारी वर्ग के क्रोध का शिकार हो सकते हैं ।
पुत्रों से मतभेद या उनके सुख में कमी होगी।
दांपत्य साथी के लिए भी दिन उत्तम नहीं है।
विशेष-आज दिन मे विवाद,व्यय,यात्रा कष्ट,असफलता का समय-
16:40-19:१0बजे तक |
Sagittarius धनु राशि –ये, यो, भ,भी, भू, ध,फ,ढ,भे.
गृह सुख उत्तम है। यात्रा के उद्देश्य पूर्ण होंगे।
दांपत्य साथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
व्यापार में लाभ होगा। मनोबल अच्छा रहेगा।
रोजगार एवं व्यापार में अपेक्षा से अधिक अच्छी स्थितियां बनेंगी।
नए कार्य हाथ में लिए जा सकते हैं।
सफलताएं एवं प्रसन्नता का वातावरण रहेगा ।
विशेष-आज दिन मे विवाद,व्यय,यात्रा कष्ट,असफलता का समय-
06:30तक;18:50-23:30 बजे तक |
Capricon मकर राशि - भो,जा, जी, खी,खू,खे, खो, ग,गी.
पारिवारिक सुख उत्तम रहेगा। प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी।
शत्रु पर विजय प्राप्त होगी।
बहुत दिन बाद प्रत्येक स्थिति आपके अनुकूल होती दिखेगी।
हर स्थिति पर आपका नियंत्रण स्थापित होगा।
स्थाई संपत्ति से सुख एवं उसकी योजना पूर्ण होगी।
आपके सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे।
उदर कष्ट संभव है |
रोजगार,व्यवसाय मे आशा के अनुरूप सफलता की प्रबल संभावनाएं है |
शत्रु वर्ग के विरुद्ध सफलता का उत्तम अवसर है |
विवादास्पद मामलों मे प्रयासो के सुपरिणाम अवश्य ही मिलेंगे |।
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-
प्रातः06:20 बजे तक,21:20-23:30बजे तक |
Aquarius,:कुंभ राशि - गू, गे,गो, सा, सी, सू,से, सो, द.
स्त्री वर्ग के लिए तुलनात्मक रूप से अशुभ |
दांपत्य साथी के स्वास्थ्य में कमी आएगी।
संतान को कष्ट होगा। या उससे सुख में कमी होगी ।
व्यापार में मंदी की स्थिति रहेगी ।
प्रेम संबंधों में विरोध विवाद की स्थिति बनेगी।
अच्छे लोगों के साथ समय व्यतीत होना कठिन है ।
छल कपट भी आपके साथ संभव है ।
योजनाएं सफल नहीं होंगी।
मन में भ्रम या अनीर्णय की स्थिति रह सकती है।
विशेष-यात्रा एवं नए कार्य हाथ मे नहीं ले |
-महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर, बैठक , विवादास्पद मामलों मे निर्णय ,
Presentation, |नए सौदे, ,के परिणाम अपेक्षा के अनुसार होना संदिग्ध है |
विशेष-आज दिन मे विवाद,व्यय,यात्रा कष्ट,असफलता का समय-
08:25-10:10, 13.00-14:50एवं 23:25-01:45बजे तक |
Pisces मीन राशि - दी, दू,थ,झ,ञ,दे, दो, चा,ची
विरोधियों पर विजय एवं लंबित कार्य मे सफलता मिलेगी |
शारीरिक मानसिक कम से कम सक्रिय रहे |
पूर्ण मनोयोग , धैर्य,शांति एवं भावनाओं पर नियंत्रण रखिए |
सक्रियता , विनियोजन,विपणन ,लेनदेन ,महत्वपूर्ण कार्य लंबित / स्थगित, रखना ही श्रेयष्कर होगा |
आकस्मिक रूप से स्वास्थ्य बाधा होगी।
शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी ।
यात्रा या स्थान परिवर्तन की संभावना होगी।
आत्मीय वर्गी या संबंधियों से दूरी होगी ।
धन की कमी प्रतीत होगी।
यात्रा में कष्ट होगा।
सुखों में कमी एवं उपेक्षा की स्थिति बनेगी ।
जनसंपर्क तथा राजनीतिक वर्ग के लिए यह दिन प्रतिकूल सिद्ध होगा।
अनावश्यक कुटिलता का विचार त्याग देना उचित होगा
विशेष-आज दिन मे विवाद,व्यय,यात्रा कष्ट,असफलता का समय-
19:05-21:30बजे तक |
विशेष-सभी राशियों के लिए दिन मंगलप्रद बनाने के उपयोगी टिप्स |
****************************************************************************
अनिष्ट नाशक एवं सफलता के उपाय-
सौभाग्य वृद्धिके लिए
1-स्नान जल मे नदी या तीर्थ जल,चावल,मोती शहद,
जायफल ,पिपरामुल ,नदी या तीर्थ जल; मिला कर स्नान करे ||
2- बाधा मुक्ति के लिए दान- मूंग ,हरा वस्त्र ,हरी चूड़ी,पालक ,फल कपूर |
दान दे -कन्या,व्यापारी, किन्नर को दे |
3-दिन दोष आपत्ति निराककरण के लिए घर से प्रस्थान पूर्व क्या खाएं––मूंग ,तिल,धनिया ,दूध मे से कोई पदार्थ || जिनका बुध अनुकूल हो वे दही Curd अवश्य ले सकते हैं |
तनाव ,परेशानी रोकने एवं सफलता के लिए मंत्र-
बुध ग्रह का गायत्री मंत्र-
ओम सौम्यरूपाय विद्महे बाणेशाय धीमहि
तन्नो बुध प्रचोदयात् ।|आपो ज्योति रस अमृतम |
- ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः ॥
जैन मंत्र-
श्री विमलनाथ या श्री मल्लिनाथ भगवान का स्मरण करे-
ॐ ह्रीं णमो उवज्झायाणं |
ॐ ह्रीं बुधग्रह अरिष्ट निवारक-श्री मल्लिनाथ जिनेन्द्राय नम:
सर्व शांतिं कुरुकुरु स्वाहा।
मम (.अपना नाम.) दुष्ट ग्रह रोग कष्ट निवारणं सर्वशांतिं कुरू कुरू हूँ फट् स्वाहा
सफलता के लिए –
नक्षत्र कृत अरिष्ट नाशक मंत्र
पौराणिक मंत्र:
मंत्र आर्द्रा
पौराणिक मंत्र:
रुद्र श्वेतो वृशारूढः श्वेतमाल्यश्चतुर्भुजःl
शूलखड्गाभयवरान्दधानो मे प्रसीदतु ll
नक्षत्र देवता .मंत्र:- ॐ रुद्राय नमः l
नक्षत्र . मंत्र:- ॐ आर्द्रायै नमःl
वेदिक मंत्र
ॐ नमस्ते रूद्र मन्यवSउतोत इषवे नम:
बाहुभ्यां मुतते नम: ।ॐ रुद्राय नम: ।
सूर्य के अनिष्ट नाशक एवं सफलता के उपाय-
प्रतिदिन सूर्य देव कि कृपा के लिए अवश्य प्रयोग करे -
जन्म 30दिसंबर से 11जनवरी की अवधि (Duration )मे हुआ हो |
-सूर्य दशा अशुभ हो |
-जिनकी जन्म राशि मकर,वृष,कन्या हो | -
•जन्म नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा हो |
-विभाग प्रमुख,राजनेता,जनप्रतिनिधि हो |
-चुनाव,मुक़द्दमे मे विजय, के लिए सूर्य आराधना,आदित्य हृदय स्त्रोत पढे |
सूर्य कृपा का उपाय -
पूष - (इष्ट देवी -देव को अर्पित करे- जल ;
नाश्ते में या घर से निकलते समय खाएं – उरद;
मंत्र प्रभाव –सर्व यश:पढ़े -ॐ अद्भ्यो नमः ;प्रभाव –सर्व यश:
*************
आप जानिए-
भाग्यशाली- जाब,करियर,व्यापार ,कंपनी,शिक्षा केंद्र,शहर,रंग,नाम व्यक्ति,?
Yours Lucky ? Career, Business ,Day, Colours, Direction, Gems, Names
विशेषज्ञता 1-∙जन्म कुंडली निर्माण -28 कुंडली चक्र एवं 42 दशाओं मे लागू होने वाली
दशाओं की गणना सहित |
(विशेष-ज्योतिषियों का अधिकांश केवल विमशोत्तरी ही प्रयोग करता है |)
कुंडली मिलान 06पृष्ठों मे –(05नाड़ी नारद ज्योतिष+नवमांश नक्षत्र से )
(केवल जन्म नक्षत्र से सदी पुरानी ,36 गुण वाली 08 लाइन विधि से मिलान नहीं )
विश्व मे और कहीं नहीं-नवमांश आधार एवं कुंडली के 9 ग्रहो एवं नक्षत्र चरण से मिलान
कोई टिप्पणी नहीं