विस्थापित ग्रामवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो - कमिश्नर
दल गठित कर विस्थापित ग्रामों में समस्याओं का निराकरण किया जाए
होशंगाबाद/ विस्थापित ग्रामवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए तथा दल गठित कर विस्थापित ग्रामों में समस्याओं का निराकरण करें। यह निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जोनल मास्टर प्लान के संबंध में आयोजित बैठक में दिए। 18 नवंबर बुधवार को कमिश्नर श्री श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में सतपुरा टाइगर रिजर्व के इकोसेंसेटिव जोन के जोनल मास्टर प्लान के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त होशंगाबाद श्री एचसी गुप्ता, कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह, कलेक्टर बैतूल श्री राकेश सिंह, फील्ड डायरेक्टर एस टी आर, श्री एल कृष्णमूर्ति जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, जिला पंचायत सीईओ बैतूल श्री एम एल त्यागी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में होशंगाबाद के विस्थापित हुए ग्रामों एवं विस्थापितों के मुद्दों के सम्बन्ध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से समीक्षा की गई। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने निर्देशित किया कि विस्थापित हुए ग्राम जहां समस्याएं हैं वहां पर समस्याओं के निराकरण हेतु टीम गठित की जाए एवं गठित टीम द्वारा विस्थापित ग्रामों का निरीक्षण कर समस्याओं का निराकरण किया जाए।
बैठक में साई कंसल्टिंग इंजिनियर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जोनल मास्टर प्लान के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई ।जिसका बैठक में उपस्थित अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया एवं चर्चा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं