सिवनी- मातृशक्ति संगठन मातृशक्ति यूथ विंग समर्पण दे रहा लोगों को मास्क पहनने सलाह
सिवनी/ 06 अक्टूबर 2020 (दुर्गेश पान्डेय)- कुछ दिन की बात है प्यारे, सब बैठो न्यारे न्यारे..
जिंदा रहेगा भारत हारेगा ये कोरोना..
मातृशक्ति संगठन मातृशक्ति यूथ विंग समर्पण के साथ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने तथा इसकी रोकथाम के लिए रोको-टोको, एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के अंर्तगत, नगरीय क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले चौक चौराहों में बिना मास्क के घूमते तथा सही ढंग से मास्क नहीं लगाए हुये आमजन को समझाइश दे रहा है।
नगर में रफ्तार पकड़ रहे इस संक्रमण को कुछ लोगों द्वारा बिल्कुल गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उन्हें ये समझना होगा कि वो अपनी इस नादानी से पूरे नगर को खतरे में डाल रहे हैं, विशेषकर युवतियों द्वारा तो मास्क को अपने श्रंगार पर लगाना कतई गवारा नहीं किया जा रहा है।
ऐसी परिस्थिति में पालकों को चाहिए कि वो अपने बच्चों को कोरोना की गंभीरता को समझाए, और उन्हें अनिवार्य रूप से मास्क लगवाएं।
संगठन द्वारा बाहुबली चौक, कचहरी चौक पर कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझाने के लिए नारे, गीत और नुक्कड़ नाटिका का प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसे आमजन द्वारा खूब सराहा गया।
संगठन मार्च से लेकर अभी तक इस संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए आज भी अपने कार्य में निःस्वार्थ भाव से कार्यरत है।
कोई टिप्पणी नहीं