होशंगाबाद - कमिश्नर ने किया तवा बांध का निरीक्षण
होशंगाबाद/07,सितम्बर,2020/-(शेख जावेद)- कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने गतदिवस तवा बांध का निरीक्षण किया। उन्होने तवा बांध के गेट नंबर 3 की खराब हुई पिन का मौके पर जाकर जायजा लिया।
उन्होने कार्यपालन यंत्री विधुत यांत्रिकी संभाग होशंगाबाद को खराब हुई गेट लिपटिंग के पिन की शीघ्र मरम्मत किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चीफ इंजीनियर जल संसाधन श्री राकेश अग्रवाल, कार्यपालन यंत्री विधुत यांत्रिकी संभाग होशंगाबाद सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं