होशंगाबाद - व्यापारी संगठनों का सप्ताह में 2 दिन बाज़ार बंद का फैसला, कुछ असहमत
होशंगाबाद - (शेख जावेद)- न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन में आपका स्वागत है । खबर मध्यप्रदेश के होशंगाबाद से जहां पर कुछ व्यापारी संगठनों ने सप्ताह में 2 दिन गुरुवार और शुक्रवार को बाजार बंद रखने का फैसला किया है और इस बारे में प्रशासन को भी अवगत कराया है ।
हालांकि व्यापारी संगठनों के इस फैसले पर कुछ व्यापारी संगठन सहमत नहीं है । जानकारी के अनुसार जो व्यापारी संगठन सहमत नहीं है उनमें मेडिकल, होटल और फल सब्जी व्यापारी शामिल है ।
अब इन खबरों के बीच आम जनता के सामने असमंजस की स्थिति यह है कि लोगों को समझ नहीं आ रहा कि क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा ।
हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा बाजार बंद रहने की मुनादी करा दी गई है, परंतु यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि मार्केट में कौन सी दुकान खुलेगी और कौन सी दुकान बंद रहेगी । गुरुवार और शुक्रवार के नाम पर भी असमंजस बरकरार है। त्यौहारों के इस मौसम में प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर इस अनिश्चितता को समाप्त कर स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए ।
कोई टिप्पणी नहीं