होशंगाबाद - जिले में किल कोरोना अभियान चलेगा 15 जुलाई तक, डोर टू डोर किया जायेगा सर्वे
होशंगाबाद/30,जून, 2020/-(अजयसिंह राजपूत)- जिले में किल कोरोना अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जायेगा। किल कोरोना अभियान अंतर्गत सघन डोर टू डोर सर्वे कर स्क्रीनिंग का कार्य किया जायेगा। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने जिलेवासियो से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करे तथा सर्वे करने वाले दलो को जानकारी दे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर जैसानी ने बताया कि किल कोरोना अभियान में डोर टू डोर सर्वे के लिए जिले में दो टीम गठित की गई हैं। प्रथम टीम में आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाई गई है तथा दूसरी टीम में एएनएम, एमपीडब्लू एवं एलएचबी की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता की 1195 टीम एवं एएनएम, एमपीडब्लू एवं एलएचबी की 216 टीम गठित की गई है।
यदि किसी व्यक्ति में सर्दी, खांसी, बुखारी, डेंगू, मलेरिया इत्यादि के लक्षण दिखाई देते हैं तो उनकी जाँच कर सार्थक एप में एंट्री की जायेगी। किल कोरोना अभियान अंतर्गत जिले के 948 ग्राम एवं 133 वार्डो की जनसंख्या को कवर किया जायेगा। सीएमएचओ श्री सुधीर जैसानी ने बताया कि अभियान के लिए विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित कर सर्वे दलो को प्रशिक्षित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं