ब्लड बैंक के कर्मचारी ने भर्ती मरीज के परिजनों से किया अमानवीय व्यवहार, नरसिंहपुर शासकीय चिकित्सालय का मामला
ताजा मामला नरसिंहपुर का है जहां ब्लड बैंक के कर्मचारी द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज बच्चे के परिजनों, और ब्लड डोनर से अमानवीय व्यवहार करने का सामने आया है।
बच्चे के परिजनों ने ब्लड बैंक के कर्मचारी पर ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में होने का आरोप लगाया है।
उक्त मामले को लेकर सीएमएचओ एन यू खान ने कहा कि में मामले की जांच करवाता हूँ यदि किसी कर्मचारी की गलती पाई जाती है तो उचित कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं