नरसिंहपुर जिले में कोरोना के तीन नए मामले और संख्या बढ़कर हुई पांच
विगत 23 मई को तेंदूखेडा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम विल्थारी में मिले एक पॉजिटिव व्यक्ति के बाद इसी ग्राम से तीन और के पॉजिटिव होने की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। तीनों महिलायें है जिनमें पहली महिला पॉजिटिव पुरुष की 25 वर्षीय पत्नी और 28 वर्षीय पडोसी महिला एव एक 12 वर्षीय लड़की शामिल हैं, 46 लोगों की सेंपलिंग के बाद आई जांच रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं