मुंबई - शेयर मार्केट गिरावट में कर रहा है कारोबार, डॉलर्स के मुकाबले रुपया भी गिरा
व्यापार जगत - सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 374.31 अंक नीचे 31186.91 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 102.50 अंक नीचे 9136.70 के स्तर पर खुला।
सेंसेक्स में 662.26 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 31000 के नीचे 30898.96 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 183.50 अंक गिरकर 9055.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
रुपया भी गिरा -
भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे टूट कर 75.95 के स्तर पर आ गया। विदेश में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत के कारण रुपये पर दबाव देखने को मिला।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले स्थानीय मुद्रा ने कमजोर शुरुआत की। इस दौरान घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली और देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निवेशकों की भावनाएं कमजोर हुईं। रुपया 75.89 पर खुला और अपनी जमीन खोते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.95 तक गिर गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 22 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।
कोई टिप्पणी नहीं