नई दिल्ली - लद्दाख में चीन के साथ तनातनी के बीच आर्मी चीफ ने किया लेह का दौरा
नई दिल्ली - न्यूज़ एक्सप्रेस १८ - लद्दाख में चीन के साथ तनातनी के बीच आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने लेह का दौरा किया. जानकारी के अनुसार इस दौरान उन्होंने शीर्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात की और वहां के हालात का जायजा लिया. ख़बरों के अनुसार आर्मी चीफ ने लेह स्थित 14 सैन्यदलों के मुख्यालय का दौरा किया.
भारत और चीन के बीच सीमा पर एक बार फिर तनाव उभर गया है. सेना प्रमुख के दौरे से पहले दोनों देशों के बीच सैन्य अधिकारियों के स्तर पर बातचीत शुरू हुई थी. लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास भारत और चीन के फील्ड कमांडरों के बीच उत्तरी लद्दाख में गालवान नाला क्षेत्र में जारी गतिरोध को हल करने के लिए बातचीत चल रही है.
ख़बरों के मुताबिक चीन भले ही क्षेत्र में भारतीय निर्माण गतिविधियों पर आपत्ति जता रहा हो, लेकिन हाल ही में उनके हेलिकॉप्टर भारतीय गश्त बिंदु पर आए थे.
गालवान नाला क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों को लेकर दोनों पक्षों के बीच पिछले दो सप्ताह से लगातार तनाव बना हुआ है. जानकारी के अनुसार चीनी बुनियादी ढांचे के विकास के बाद भारत की ओर से LAC के किनारे सीमा सड़क संगठन (BRO) का उपयोग करते हुए सड़कों का नेटवर्क भी बनाया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं