Breaking News

होशंगाबाद/बाबई - अवैध मदिरा के विरूद्ध की गई कार्यवाही

होशंगाबाद/बाबई /02,मई, 2020/-(प्रवीण शर्मा)- जिला आबकारी अधिकारी अभिषेख तिवारी के निर्देशानुसार आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विकासखंड बाबई के कुचबंदिया मोहल्ला, आवास कालोनी एवं बागरा रोड पर स्थित शराब बनाने के ठिकानो पर कार्यवाही की गई।

                 जानकारी के अनुसार कार्यवाही में 1520 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 65 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। कार्यवाही में कुल 7 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34-1 क के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 1 लाख 25 हजार रूपए आंकलित की गई है।

                  कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी पीआर पोर्टफोड़े एवं अजीत एक्का, प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक सुयश फोजदार, आबकारी उप निरीक्षक वासुदेव आचार्य त्रिपाठी, आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा, रघुवीर प्रसार निवोदा, विजय सिंह राजपूत एवं आबकारी आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा, धर्मेन्द बारंगे शामिल रहे। अवैध मदिरा निर्माण एवं विक्रय के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा जिले में निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं