Breaking News

होशंगाबाद - अज्ञात शव की शिनाख्तगी में पुलिस को मिली कामयाबी


होशंगाबाद - (शेख जावेद) - खबर आ रही है कि १७ मई को रोहना रोड पर अज्ञात शव मिलने के मामले में शव की शिनाख्त करने में पुलिस को कामयाबी मिली है. जानकारी के अनुसार १७ मई २०२० को एक अज्ञात मृतक पुरुष जिसकी उम्र लगभग २५-३० वर्ष थी का शव मिलने की खबर पुलिस को प्राप्त हुई उसके बाद होशंगाबाद पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू की थी.

                  जांच के दौरान अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी कराने बाबत जांचकर्ता उप निरीक्षक उदय राम सिंह चौहान देहात थाना होशंगाबाद द्वारा थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस रेगुलेशन पैरा क्रमांक ५०० शव उत्खनन के तहत एसडीएम होशंगाबाद से मृतक के भाइयों द्वारा मृतक की पहचान कराने हेतु अनुमति ली गई.

                  अनुमति उपरान्त नायब तहसीलदार ललित सोनी को हमराह लेकर आरक्षक जयपाल एवं अजय खातरकर और नगरपालिका स्वीपर को साथ लेकर राजघाट पहुंचकर शव का उत्खनन कराया गया और विधिवत शिनाख्तगी कराई गई. जो मृतक प्रवेश सोनेकर पिता रमेश सोनेकर उम्र २७ वर्ष निवासी महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड ०९ छिन्दवाडा, हाल विष्णुसिंह ठाकुर का मकान संजय नगर होशंगाबाद के रूप में शिनाख्त हुई. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

                  

कोई टिप्पणी नहीं