Breaking News

होशंगाबाद - कोरोना वारियर्स के साथ मनाई ईद की खुशी


होशंगाबाद - (शेख जावेद) - मुस्लिम समाज द्वारा कोरोना वायरस के चलते सादगी से ईद मनाई गई, वही ईदगाह स्थित मदरसा खुदा बख्श मेमोरियल कमेटी  के सदस्यों ने कोरोना वॉरियर्स का पुष्प माला पहना कर सम्मान किया एवं ईदी उपहार स्वरूप  व सूखा मेवा और सेवैयाँ भेंट किया.

                      खुदा बख्श मेमोरियल कमेटी के अध्यक्ष असलम भारती द्वारा मदरसा खुदाबख्श में भी 5 लोगों समेत ईद की नमाज अदा की गई और सबने एक दूसरे को ईद की  मुबारकबाद पेश की, इस मौके पर कमेटी के असलम भारती, यासीन खान, शाहनवाज खान, शादाब खान, राजा नरेंद्र परमार, आदि उपस्थित थे, सबने एक दूसरों को ईद की मुबारकबाद दी.



सोसल डिस्टेंस 

कोई टिप्पणी नहीं