नरसिंहपुर - आमजन को सुरक्षित रखने, पुलिस कोरोना फाइटर संकट काल में भी कर्तव्य पथ पर अडिग
नरसिहपुर- (आशीष दुबे) - किसी को बूढ़े मां-बाप से मिले हुये अरसा हो गया कोई लंबे वक्त से बच्चों को जी भरके प्यार करने तरह रहा है, पर संकट काल में तमाम तमन्नाओं को तिलांजलि देकर पुलिस व होमगार्ड का हर जवान प्रतिकूल परिस्थितियों में भी देशभक्ति जनसेवा के जज्वे के साथ मोर्चे पर डटा हुआ है.
जिले में पुलिस के 930 अधिकारी जवान अधिकारी-कर्मचारी एवं 129 होमगार्ड के जवान लॉकडाउन की शुरूआत से ही कोरोना को हराने कारगर फाइट करते हुए अपना कर्तव्य निभा रहे है। बरगी फाटक में हर आने जाने बाले पर निगरानी रखते हुए अपनी ड्यूटी बाखूफी निफा रहे है। अधिकारी- कर्मचारी के चेहरे पर थकान की सिकन की बजाय जनसेवा का जज्बा चमक रहा है।
कडी धूप में प्लास्टिक की कुर्सियों में बैठकर ड्यूटी कर रहे है। थाना कोतवाली उप निरीक्षक विजय सेन ने कहा कि 'संकटकाल में सेवा ही परम धर्म है पुलिस को खुद का होश नही पर नागरिकों के स्वास्थ्य की बहुत चिंता है हमारे परिवार जन हमारी फिक्र में फोन करके हाल चाल जानते रहते है।' आरक्षक (संजय डोगरें ) ने कहा कि 'जरूरी नही है कि हर व्यक्ति को बॉर्डर में लडनें का सौभाग्य मिलें इसलिए खाकी वर्दी पहनकर राष्ट्रहित में जितना संभव है उससे कहीं ज्यादा मेहनत कर रहे हैं।' पुलिस के जवानों ने बताया कि पुलिस दिन रात बगैर अनुमति बाहर घूमने बालों की रोकथाम सहित अन्य सेवाकार्य कर रही है। पहले कर्तव्य उस के बाद सब कुछ। वहीं जिलेवासी प्रशासन व पुलिस को ही कोरोना फाईटर मान रहे हैं जिनकी मेहनत से आज जिला कोरोना मुक्त है।
कोई टिप्पणी नहीं