Breaking News

तेंदूखेड़ा योगदान समिति द्वारा कोरोना योद्धाओं को बांटी पीपीई किट

तेंदूखेड़ा- (आदित्य नायक)- कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से लॉक डाउन के कारण जहां लोग अपने घरों में सुरक्षित होकर रह रहे हैं, वही आम जनता की सुरक्षा का भार उठाने वाले डॉक्टर एवं पुलिस प्रशासन द्वारा अपने परिवारों को छोड़कर रात दिन जनता की सेवा में जुटे हुए हैं।
अपनी जान खतरे में डालकर काम कर रहे डॉक्टर नर्स कोरोना काल के समय मे भगवान से कम नहीं , जिनके द्वारा अपनी चिंता किये बगैर कोरोना के संक्रमण से लड़ने का बीड़ा उठाया है।
नरसिंहपुर जिले के तेन्दूखेड़ा में डॉक्टर एवं पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए योगदान समिति द्वारा इन योद्धाओं को पी पी ई किट का वितरण किया गया। जिससे सावधानी पूर्वक वह अपनी सेवाएं दे सकें।
साथ ही डॉक्टर सचिन्द्र मोदी द्वारा सुरक्षा के कुछ सुझाव भी बताए गए, इस संकट की घड़ी में तेन्दूखेड़ा में भी अनेक समाज सेवी संस्थाओ द्वारा लोगो की सहायता की जा रही है, वहीं योगदान समिति द्वारा भी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सहायता के तौर पर राशन पैकेट का वितरण भी लॉक डाउन के चलते किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं