Breaking News

रायसेन/ओबेदुल्लागंज- संक्रमण से संघर्ष के बीच थाना प्रभारी महोदय की विदाई


रायसेन/ओबेदुल्लागंज- (सत्येंद्र पांडे)- संक्रमण से संघर्ष के बीच थाना प्रभारी महोदय की विदाई

खबर यह कि विगत 22 मार्च से जारी देश भर में तालाबंदी के साथ ही कोरोना योद्धाओं के समर्पित योगदान की चर्चा भी देश भर में जोरों पर रही। रायसेन जिले के नगर औबेदुल्लागंज में भी नगर के पुलिस कर्मियों, चिकित्सा कर्मियों और समाज सेवी संगठनों ने अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया।

नगर में थाना प्रभारी श्री मनोज दुबे के नेतृत्व में नगर के पुलिस बल ने बड़ी मुस्तैदी से पूरे क्षेत्र की सुरक्षा में अपनी कुशलता की मिसाल प्रस्तुत की। फिर चाहे वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, कानून व्यवस्था का नियंत्रण हो या प्रवासी राहगीरों की मदद, हर मोर्चे पर पुलिस के योद्धा दिन रात डटे रहे।

प्रशासनिक व्यवस्था के अंर्तगत पिछले दिनों थाना प्रभारी श्री मनोज दुबे का स्थानांतरण जिले के बरेली थाना में कर दिया गया है। नगर के समाजसेवी दल के अंकित माहेश्वरी, वासु शर्मा, मनीष साहू, दिव्यांश ठाकुर, अंकित विश्वकर्मा एवं शुभम् राय द्वारा थाना प्रभारी महोदय को भावभीनी विदाई दी गयी। नगर के वरिष्ठ व समाज सेवी जनों की राय में श्री मनोज दुबे जी ने अपनी सेवा अवधि में अपनी कर्मठता एवं समर्पण से  नगर व क्षेत्र के हर  हर ह्रदय में स्थान बनाया है।

दल के सदस्यों द्वारा श्री मनोज दुबे जी को शाल श्रीफल भेंट करते हुऐ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये भी प्रेषित की गयीं।

कोई टिप्पणी नहीं