Breaking News

नई दिल्ली - आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि, पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली - भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज ही के दिन साल 1991 में एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी. 21 मई का दिन इतिहास में एक दर्दनाक घटना के लिए याद किया जाता है.

                पूर्व प्रधानमंत्री की 29वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने याद करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि.'

                   मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.

                  कांग्रेस की तरफ से एक लेटर जारी किया गया है. जिसमें लिखा है- आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर देशवासी उन्हें याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कोरोना महामारी के कारण कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि इस बार पुण्यतिथि पर इश्तहार देने की बजाए यह सारी राशि मजदूर-कामगार भाइयों की मदद में लगाई जाए. पूरे देश में कांग्रेसजनों ने भी इस प्रेरणा दिवस पर हर जरूरतमंद की सेवा का संकल्प ले अपना हर प्रयास इस दिशा में केंद्रित करने का प्रण दोहराया है.'

                  पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और पुत्र राहुल गांधी ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया, एक सच्चे देशभक्त, उदार और परोपकारी पिता के पुत्र होने पर मुझे गर्व है. प्रधानमंत्री के रूप में राजीव जी ने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया. देश को सशक्त करने के लिए उन्होंने कई जरूरी कदम उठाए. आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं स्नेह और कृतज्ञता से उन्हें सादर नमन करता हूं.



कोई टिप्पणी नहीं