रायसेन/ओबेदुल्लागंज - नगर औबेदुल्लागंज में नागरिकों और कर्मवीरों के परस्पर सम्मान की एक मिसाल प्रस्तुत की गयी
रायसेन/ओबेदुल्लागंज- (सत्येंद्र पांडे)- कोरोना संक्रमण काल में लाॅकडाउन 03 के दौरान आज रायसेन जिले के नगर औबेदुल्लागंज में नागरिकों और कर्मवीरों के परस्पर सम्मान की एक मिसाल प्रस्तुत की गयी।
नगर के मुख्य चौराहे पर नगर के व्यापारी गणों द्वारा दिन रात अपने कर्तव्य पर डटे पुलिस जनों का पुष्पवर्षा सहित सम्मान किया गया। लाॅकडाऊन की संपूर्ण अवधि में पुलिस प्रशासन द्वारा नगर में किये सुव्यवस्थित सहयोग द्वारा नगर आज लगभग संक्रमण मुक्ति की ओर अग्रसर है जो सुनिश्चित ही प्रशंसनीय है।
नियमों का पालन करते हुए अभिनंदन समारोह में नगर के व्यापारी जनों द्वारा इस विपदा संघर्ष में पुलिस द्वारा चलाये गये निर्देश पालन अभियान और असहाय जनो सहित राजमार्ग से गुजरते प्रवासी जनों हेतु की गयी व्यवस्थाओं की भरपूर प्रशंसा की।
इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री मनोज दुबे द्वारा नागरिकों के सहयोग हेतु धन्यवाद देते हुऐ संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु रखी जाने वाली सावधनियों के विषय पर भी जनहित में अपील की। उन्होने बताता पुलिस देशभक्ति जनसेवा के सिद्धांत पर चलते हुऐ हर संभव प्रयास करेगी कि किसी भी नागरिक और राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
समारोह को संबोधित करते हुऐ वरिष्ठ समाज सेवी श्री विजय कोठारी, किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री विक्रम धाड़ी, सचिव श्री अविनाश जैन एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री राजीव जैन ने उपस्थित जन समूह सहित तालियाँ बजा कर अभिनंदन प्रशस्त किया।
संक्रमण और संघर्ष के इस सामूहिक समर में देश भाव का यह उदाहरण सुना निश्चत ही विजय और मनोबल को उच्च स्थापित करेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं