तेंदूखेड़ा - कोरोना काल में सुनने को मिल रही हैं राष्ट्र सेवा और जन सेवा की गाथाएँ
तेंदूखेड़ा - (आदित्य नायक) - सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसा लगता है जैसे सब कुछ रुक गया हो और अगर कुछ चल रहा है तो बस इस महामारी को रोकने के प्रयास. सम्पूर्ण विश्व के साथ हमारा भारत देश भी इस महामारी के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए है. जहाँ एक और कोरोना महामारी का वायरस है जो अपनी पैठ बनता जा रहा है वहीँ इसके खिलाफ जुंग लड़ रहे हमारे देश के कोरोना योद्धा हैं जो अपनी जान की बाजी लगाकर भी राष्ट्र सेवा और जन सेवा की एक मिसाल बने हुए हैं. आइये हम आपको भी अवगत कराते हैं ऐसी ही कुछ राष्ट्र सेवा और जन सेवा भावना से ओतप्रोत गाथाओं से जो इस महामारी काल में गढ़ी जा रही हैं -
भाई और बहन डटे हुए है ड्यूटी पर -
रायसेन जिले में तहसील तेंदूखेड़ा के समीप ग्राम काचरकोना निवासी ए एस आई राधेश्याम पटैल थाना बरेली और इनकी बहन लक्ष्मी पटेल थाना वाली में पदस्थ हैं जो पूरी तन्मयता से अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं. इन दोनों भाई-बहन की राष्ट्र सेवा और जन सेवा की भावना कोरोना जैंसी महामारी पर भी भारी पड़ रही है.
ड्यूटी के चलते नहीं की शादी -
इससे बढकर एक और अनुकरणीय उदाहरण समीप ग्राम कलेही इमलिया के निवासी नितिन पटेल जो की एम आई जी थाना इंदौर में ए एस आई पद पर पदस्थ हैं और इनकी शादी 20 अप्रैल को होना निश्चित हुआ था शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी लेकिन संकट की इस घड़ी में इन्होंने की तारीख को आगे बढ़ा दिया हैं इनका कहना है कि कोरोना महामारी के ख़त्म होने के बाद ही कोई मांगलिक कार्य होगा.
विजय नगर थाना में तैनात हैं अभिषेक -
अभिषेक पटैल जोगी तेंदूखे नगर के निवासी हैं यह भी अपने संकल्प को बखूबी निभा रहे हैं पुलिस सेवा में कदम रखते ही जो देशभक्ति जन सेवा कर का संकल्प लिया था उसे पूरी ईमानदारी से निभाना पहली प्राथमिकता माना है थाना विजय नगर जबलपुर क्षेत्र में डटे हुए हैं.
भाई और बहन डटे हुए है ड्यूटी पर -
रायसेन जिले में तहसील तेंदूखेड़ा के समीप ग्राम काचरकोना निवासी ए एस आई राधेश्याम पटैल थाना बरेली और इनकी बहन लक्ष्मी पटेल थाना वाली में पदस्थ हैं जो पूरी तन्मयता से अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं. इन दोनों भाई-बहन की राष्ट्र सेवा और जन सेवा की भावना कोरोना जैंसी महामारी पर भी भारी पड़ रही है.
ड्यूटी के चलते नहीं की शादी -
इससे बढकर एक और अनुकरणीय उदाहरण समीप ग्राम कलेही इमलिया के निवासी नितिन पटेल जो की एम आई जी थाना इंदौर में ए एस आई पद पर पदस्थ हैं और इनकी शादी 20 अप्रैल को होना निश्चित हुआ था शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी लेकिन संकट की इस घड़ी में इन्होंने की तारीख को आगे बढ़ा दिया हैं इनका कहना है कि कोरोना महामारी के ख़त्म होने के बाद ही कोई मांगलिक कार्य होगा.
विजय नगर थाना में तैनात हैं अभिषेक -
अभिषेक पटैल जोगी तेंदूखे नगर के निवासी हैं यह भी अपने संकल्प को बखूबी निभा रहे हैं पुलिस सेवा में कदम रखते ही जो देशभक्ति जन सेवा कर का संकल्प लिया था उसे पूरी ईमानदारी से निभाना पहली प्राथमिकता माना है थाना विजय नगर जबलपुर क्षेत्र में डटे हुए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं