गेहूं उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी सलकनी पर गेहूं की तुलाई का काम बन्द, किसान हो रहे परेशान
जिसका कारण कल शाम हुआ खसरोद ग्राम के निवासी भाइयों और संस्था के प्रबंधक का विवाद बताया जा रहा है।
सुबह से उपार्जन केन्द्र पर किसानों की उपज सहित, भीड़ इस भरी गर्मी में परेशान होने के लिये विवश है।दोपहर बारह बजे तक भी किसी अधिकारी या प्रशासन द्वारा अन्नदाता की सुध ना लिया जाना सरकार के किसान हितैषी दावों को खोखला साबित करता दिखता है। उपार्जन केन्द्र पर ताला है और कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है।
एक ओर मौसम की मार दूसरी ओर कोरोना का कहर ऐसे में किसानों की यह परेशानी बड़े सवाल खड़ी करती है।
कोई टिप्पणी नहीं