औबेदुल्लागंज में तीन सरकारी छात्रावास भवनों को अधिग्रहित कर बनाया गया आइसोलेशन सेंटर
रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज गंज विकास खण्ड में भी तीन सरकारी छात्रावास भवनों को अधिग्रहित कर यह व्यवस्था की गयी है। यह स्थान नगर आबादी से कुछ दूरी पर स्थित है। उपयोग के पूर्व इन तीनों भवनों के परिसर को पूर्णतः सेनिटाइज किया गया है और रहने वाले व्यक्तियों हेतु एक मीटर की दूरी सहित स्वच्छ बिस्तरों की व्यवस्था भी की गयी है। छात्रावास ड्यूटी स्टाॅफ और स्थानीय प्रशासन के कर्मचारियों द्वारा आइसोलेट व्यक्तियों हेतु मास्क सेनेटाइजर इत्यादि की व्यवस्था तत्परता से की जा रही है। आइसोलेट व्यक्तियों के दोनों समय के भोजन की व्यवस्था समीप स्थित केन्या शाला में रसोई बना कर की जा रही है। वर्तमान में यहां 38 व्यक्ति 11 : 11 : 16 के अनुपात में रखे गये हैं जिनमें से 34 के सैम्पल जांच हेतु भेजे जा चुके हैं।
तब जबकि कोरोना संक्रमण संवेदनशीलता आज हम सभी जानते हैं और अपने अपने घरों में सुरक्षित रहने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे में आइसोलेशन केन्द्र पर अपने कर्तव्य पर डटे प्रशासन के कर्मवीर सभी व्यक्तियों के उत्तम स्वास्थ्य किंतु सेवा में तत्पर है। आइसोलेट व्यक्तियों की प्रतिक्रियाएं बताती हैं कि अपने घरों से दूर लेकिन कर्मवीरों की सजगता से वे कितना सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
मानवता का धर्म निभाते ये कर्मवीर हर नगर और देशवासी से यह अपेक्षा करते हैं कि जनता का सकारात्मक मानसिक सहयोग उन्हे हर मोर्चे पर अडिग रखेगा। उनके प्रयास में शायद कमी हो सकती है किंतु वे हर स्तर पर सुधार कर कर्तव्य हेतु कटिबद्ध हैं।
कोई टिप्पणी नहीं