Breaking News

ग्रामीण क्षेत्रों में नही हो रहा लॉक डाउन पालन, बैंको में लग रहा लोगों का जमावड़ा

उदयपुरा/18 अप्रैल 2020 (डालचंद लोधी)- कोरोना महामारी के चलते सम्पूर्ण भारत में लॉक डाउन है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लॉक डाउन का पालन करा पाने में प्रशासन विफल नजर आ रहा है।
राय सेन जिले की जनपद पंचायत उदयपुरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नया खेड़ा में, कियोस्क बैंक में उमड़ती भीड़ से आप अंदाजा लगा सकते हैं, की यहां किस तरह से लॉक डाउन का उलंघन किया जा रहा है।
सरकार द्वारा जनधन खातों में जो ₹500 की राशि जमा की गई है तथा उज्जवला योजना के तहत गैस सब्सिडी और वृद्धा पेंशन के पैसे निकालने के लिए प्रतिदिन स्टेट बैंक की कियोस्क शाखा पर सैकड़ों महिलाओं तथा पुरुषों का जमावड़ा सुबह 7 बजे से लग जाता है।
किसी भी महिला व पुरुष द्वारा ना तो मार्क्स का प्रयोग किया जा रहा है, ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है।

कियोस्क संचालक रोहित दुबे कहते है कि सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं से होती है, ना ही माक्स का प्रयोग करती हैं और ना ही कोई कपड़ा ही अपने मुंह पर बांधती हैं, रोहित दुबे ने बताया की हम टोकन देकर इस भीड़ को व्यवस्थित करने का प्रयास कर रहे हैं,  लाल टोकन महिलाओं को वा काला टोकन पुरुषों को दिया जाता है, जिससे लॉक डाउन का पालन हो।

पंचायत कर्मियों एवं ग्राम कोटवार द्वारा भी सुबह 7 बजे से आकर भीड़ की व्यवस्था बनाने में एक सराहनीय योगदान दिया जा रहा है।
रोजगार सचिव अशोक रघु कहते है कि कियोस्क बैंक के बाहर हितग्राहियों की काफी भीड़ लगती है, हमें भीड़ को नियंत्रित करने में और सोशल डिस्टेंस का पालन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कई बार व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस का भी सहयोग लेना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं