Breaking News

रायसेन टोटल लॉक डाउन में छूट के बाद सड़कों पर उमड़ा जनसैलाव, सोशल डिस्टेंस का खुलेआम हो रहा उल्लंघन

रायसेन/ 25 अप्रैल 2020 (सत्येन्द्र पांडेय)- जिला रायसेन प्रशासन जहां कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये हर संभव प्रयास कर रहा है वहीं जनता की ओर से लापरवाही भरा असहयोग विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है।
     जिले अलग अलग क्षेत्रों मे चरणबद्ध टोटल लाॅकडाउन करने के पीछे प्रशासन का उद्देश्य है कि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके और किसी भी स्तर पर संक्रमित संदिग्ध के संपर्कों को सीमित किया जा सके किंतु टोटल लाॅक डाउन में छूट के दौरान जनता की अधीरता सारे प्रयासों पर पानी फेरने समान है।
     ब्लाॅक औबेदुल्लागंज में भी विगत तीन दिवसीय टोटल लाॅकडाउन के बाद आज सुबह बाजारों में उमड़ी भीड़ यही सिद्ध करती है कि लोग सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनने की नसीहत आज भी नहीं समझ पाये हैं। सब्जी फलों के ठेलों, किराने की दुकानों और अन्य आवश्यकता को दुकानों पर बिना दूरी के उमड़ती भीड़ ना प्रशासन की सुन रही है ना ही निर्देशों पर ध्यान दे रही है।
     जनता का ऐसा व्यवहार कोरोना के कर्मवीरों को उनके सभी प्रयासों के बाद भी हतोत्साहित करने जैसा है। लोगों को इस संकट से पार पाने के लिये अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझनी ही होगी क्योंकि दूसरे विकल्प हमारे पास आज भी नहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं