Breaking News

मंडीदीप के थाना सतलापुर का अभिनव प्रयोग, पुलिस स्टाफ हेतु सेनिटाइजेशन की उत्कृष्ट प्रक्रिया की तैयार

रायसेन/ 07 अप्रैल 2020 (सत्येंद्र पांडेय)- आज जब संपूर्ण देश कोरोना वायरस के खतरे से आवश्यक सतर्कताओं सहित लोहा लेने हेतु कटिबद्ध है। ऐसे में सबसे बड़ा योगदान पुलिस प्रशासन और चिकित्सा कर्मियों का उभर कर आ रहा है।
इसी योगदान में ऐसे प्रयोगशील पुलिस अधिकारी भी हैं, जो अपने विवेक और उपलब्ध सीमित संसाधनों से दिन रात जनसेवा में निरंतर लगे हुए हैं।
ऐसे ही प्रयास में मंडीदीप के सतलापुरा थाने ने अपने पुलिस स्टाफ हेतु सेनिटाइजेशन की उत्कृष्ट प्रक्रिया तैयार की है आइये देखते है।
मध्यप्रदेश के राय सेन जिले के सतलापुर थाना प्रभारी श्री गिरीश दुबे ने सेनिटाईजेशन के लिए सेनेटाइजर तैयार किया है। जिससे समस्त थाना स्टाफ व बाहर से थाने में प्रवेश करने वाला प्रत्येक व्यक्ति सेनेटाइज होकर ही अंदर जाता है।
टेंट हाउस के पानी की बौछार करने वाले पंखे से जिसमे पानी का टैंक होता हैं, उसमे अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर मिश्रित कर सम्पूर्ण शरीर व पहने हुये कपड़ो को आप वायरस मुक्त रख सकते हैं।
थाना प्रभारी गिरीश दुबे थाना सतलापुर के इस प्रयोग की सराहना चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा भी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं