भोपाल - जीवनोपयोगी सामग्री ले जा रहे मालवाहक वाहनों को ना रोका जाये - ट्रांसपोर्ट कमिश्नर
भोपाल - ( शेख जावेद ) - परिवहन विभाग ने जरूरी सामान का आवागमन करने वाले वाहनों के ऑपरेटरों को विशवास दिलाया है कि उनके वाहनों को नहीं रोका जायेगा. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने कहा कि अगर ऐसे किसी वाहन को रोका जाता है तो १०० डायल पर खबर करें.
उन्होंने कहा कि जैसे ही इस प्राकार के वाहनों को रोके जाने की खबर मिले तो तत्काल उन्हें छुड़ाने और उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचाने में मदद की जाये.
उन्होंने कहा कि इस आदेश का राज्य सरकार ने भी अनुमोदन कर दिया है और सभी अधिकारिओं तक इसकी सूचना पहुंचा दी गई है.
कोई टिप्पणी नहीं