रायसेन जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई चार, 45 जमातियों में 2 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव
और अब खबर जिले के गौहरगंज तहसील मुख्यालय से, गौहरगंज में लाॅक डाउन का पूर्ण प्रभाव देखा जा सकता है। हालांकि अन्य स्थानों की तरह छूट की समयावधि में जनता का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करना यहां भी प्रशासन के लिये समस्या है। बैंकों में उमड़ती भीड़ जनता द्वारा निर्देशों के प्रति उदासीनता और लापरवाही ही दिखाती है। तहसील गौहरगंज के तहसीलदार श्री संतोष बिटोलिया ने बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ एवं संक्रमण की परिस्थितियां नियंत्रण में हैं प्रशासन के निर्देशों का पूर्ण पालन किया जा रहा है और आगामी दिनों की कार्यव्यवस्था में शासन के आदेशानुसार रणनीति बनायी जायेगी।
गौहरगंज थाना के प्रभारी श्री H K लोहिया जी ने बताया उन्हे परिस्थितियों के नियंत्रण में जनता से पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होने लाकॅडाउन अवधि में प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं और उसमें पुलिस द्वारा किये गये सहयोग दोनों की सराहना की। श्री लोहिया ने जनता से अपील की कि आपका आत्म अनुशासन ही प्रशासन का सबसे बड़ा सहयोग है। हम आपकी सुरक्षा और स्वास्थ्य हेतु निरंतर कटिबद्ध हैं
परिस्थितियां विषम है और संकट अदृश्य, ऐसे में हमारी संकल्प की शक्ति ही हमारा देश काल वातावरण में सबसे बड़ा योगदान है।
कोई टिप्पणी नहीं