Breaking News

सिवनी गूंज महिला संस्था की जनता से अपील कोरोना वायरस से डरें नहीं, सावधान रहें सुरक्षित रहें

सिवनी/ 21 मार्च 2020 (नरेश यादव)- पूरे विश्व में कोरोना वायरस एक खतरनाक महामारी के रूप में फैलता जा रहा है।
भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसारता जा रहा है, जो एक दूसरे के संपर्क में आने से फैल रहा है, इसलिए हमें स्वयं सजग और सतर्क रह कर भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि मुझे इस महामारी से लड़ने के लिए आपका एक दिन चाहिए, उन्होंने कहा कि 22 मार्च रविवार को हम सब जनता कर्फ्यू का ईमानदारी से पालन करें, यह कर्फ्यू जनता स्वयं अपने ऊपर लगाएगी और इसका पालन करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी की इसी अपील और कोरोना वायरस से फैली वैश्विक महामारी से बचाव के तहत, सिवनी जिले की गूंज महिला संस्था द्वारा जनता कर्फ्यू को प्रोत्साहित करने के लिए ई रिक्शे के माध्यम से अपील की गई।
अपील की गई कि एक दुसरे से निश्चित दुरी बनाये रखें और जरूरी ना हो तो घर से ना निकलें।
गूंज महिला संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा चौहान, सविता गौतम, तृप्ति सिंग, अन्नपूर्णा मालवीय आदि ने अभियान की शुरुआत में सर्व प्रथम संस्था के सदस्यों द्वारा माता काली की आराधना की, फिर रिक्शे वाले को मास्क और सेनेटाइजर तथा समझाइश देकर रवाना किया।

कोई टिप्पणी नहीं