Breaking News

देवरी - विधानसभा स्तरीय मंत्री कप कबड्डी टूर्नामेंट 2020 आयोजित

देवरी/सागर  - ( दया साहू )-  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 देवरी में शासकीय नेहरू महाविद्यालय के प्रांगण में दिनांक 6 फरवरी 2020 को मंत्री कप कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन वर्तमान सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय हर्ष यादव कुटीर एवं ग्रामोदय नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मध्य प्रदेश शासन के द्वारा सर्वप्रथम महावीर श्री हनुमान जी का पूजन कर ईश्वर से सभी खिलाड़ियों के लिए बल, बुद्धि एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात मंच पर आसीन सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंत्री ने रिबिन काटकर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मंच पर आसीन मुख्य अतिथि माननीय हर्ष यादव, अनुविभागीय अधिकारी रमेश कुमार पटेल राजस्व देवरी, पंचायत सीईओ पटेरिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुंं. आंचल आठ्या, नगरपालिका उपाध्यक्ष द्रोपती रजक, कुमारी पूजा जैन सीइओ जनपद पंचायत देवरी, नेहरू महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हेमलता रिछारिया, संजय ब्रृजपुरिया और कटारे ।
               
 मंत्री कप कबड्डी टूर्नामेंट के शुभारंभ में सर्वप्रथम नेहरू महाविद्यालय से बालिका टीम एवं नगरीय क्षेत्र खंडेराव वार्ड से बालिका टीम के मध्य पहला मैच प्रारंभ हुआ, जिसमें महाविद्यालय बालिका टीम ने 8 अंकों से जीत हासिल की इसके बाद पुरुष वर्ग टूर्नामेंट का आरंभ हुआ। जिसमें 10 मैच खेले गए। पहला मैच जनकपुर और तेंदुडावर के मध्य हुआ, जिसमें 17 अंकों से जनकपुर ने जीत हासिल की।

                दूसरा मैच खामखेड़ा एवं रमखिरिया के मध्य खेला गया, जिसमें 18 अंकों से खामखेड़ा ने जीत हासिल की । तीसरा मैच रीछई एवं जैतपुर कोपरा के मध्य हुआ जिसमें रीछई ने 8 अंकों से जीत हासिल की । चौथा मैच अर्जुनी और डोमा की मध्य हुआ जिसमें 23 अंकों से अर्जुनी ने जीत हासिल की। पांचवा मैच सालावारा और पृथ्वी वार्ड के मध्य हुआ, जिसमें सालावारा ने 8 अंकों से जीत हासिल की। छठवां मैच झुनकू ग्राम एवं समनापुर सेठ के मध्य हुआ, जिसमें 18 अंकों से झुनकू ने जीत हासिल की।

             
सातवां मैच नया नगर और टढ़ा के मध्य हुआ, जिसमें नया नगर ने 3 अंकों से जीत हासिल की। आठवां मैच बिलहरी और पठा खूर्द के मध्य हुआ जिसमें बिलहरी ने एक अंक से जीत हासिल की। नोवा मैच खैरी कला और महका केरपानी के मध्य हुआ, जिसमें के खैरी कला ने 17 अंकों से जीत हासिल की। दसवा और दिन का आखिरी मैच सुभाष वार्ड देवरी और समनापुर परासिया के मध्य होना था, जिसमें सुभाष वार्ड देवरी को वाक ओवर में विजय घोषित किया गया, क्योंकि टीम जमुनापुर परासिया अनुपस्थित रही। माननीय मंत्री हर्ष यादव जी ने सभी उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में एवं खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए मेडल प्रदान किये एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

              दिनांक 6/2/2020 को 11 टीमों के द्वारा अपने खेल का प्रदर्शन किया गया। दिनांक 7/2/2020 को 20 टीमों का कबड्डी प्रदर्शन होगा । मंत्री कप कबड्डी टूर्नामेंट में महिला कबड्डी- 10 टीमें, नगर पालिका देवरी- 15 टीमें, जनपद पंचायत देवरी से 52 टीमें एवं जनपद पंचायत केसली से 41टीमें कुल =118 टीमों का दिनांक 6/2/2020 से 11/2/ 2020 तक छः दिनों में प्रदर्शन होगा।

               कबड्डी टूर्नामेंट में उपस्थित कर्मचारी /अधिकारियों में  राज कुमार असाटी बीआरसी देवरी, राजकुमार दीवान बीआरसी केसली, विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर के जैन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य श्री शरद विश्वकर्मा,अरुण कुमार दुबे, हरीकृष्ण चौबे ,अभय वर्मा ,जसवंत रजक ,वीरेंद्र जैन, प्रमोद कुमार चौबे , मिथिलेश चौबे,के के भारद्वाज, भूपेंद्र मांडवे ,कुलदीप ढिम्हा, अविनाश मेहरा, जनपद पंचायत देवरी से मदन दुबे, आशीष अरेले, वसीम राजा खान, अभिषेक गोयल, महाविद्यालय जी आर चौहान, रूपक रिछारिया, नरेश मिश्रा, मुकेश पचौरी, लक्ष्मण लोधी, मनोज दुबे, संदीप पांडे, अरुण यादव जी, दीपक नामदेव, बृजेश लोधी, संतोष साहू, अशोक विश्वकर्मा, शिवकुमार तिवारी, नितिन स्वामी, प्रहलाद लोधी, सतीष हाल्वी, सुनील राजपूत, बिंदेश पचौरी, अशोक पटेल, कनई जाटव, शैलेंद्र कज्जू, हरिशंकर आठिया, सीताराम आठ्या स्वास्थ विभाग, मुकेश पचौरी एवं स्थानीय पत्रकार बंधु, सभी विभागों के अधिकारी /कर्मचारी एवं ग्रामीण अंचलों एवं नगरीय क्षेत्रों से आए हजारों अतिथि गण उपस्थित हुए एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं