Breaking News

केसला- छात्रों को मोटिवेट करने यूथ आईकॉन द्वारा प्रेरणा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

केसला-13 जनवरी2020 (रीतेश राठौर)- होशंगाबाद जिले के केसला में यूथ आईकॉन के तत्वाधान में प्रेरणा संवाद का आयोजन किया गया।
उत्कर्ष विद्यालय केसला में यूथ आइकन के तत्वाधान में, मुख्य वक्ता प्रख्यात मोटिवेशन स्पीकर, पंकज चतुर्वेदी द्वारा बच्चों को मोटिवेट करने के उद्देश्य से, बच्चों के साथ संवाद किया।
पंकज चतुर्वेदी ने बच्चों से कहा, कि आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा, यदि आप लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ते हैं, तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
उन्होंने कहा कि आपके मन में जो नेगेटिव विचार आते हैं, उन्हें अपने मन मस्तिष्क से बाहर निकालकर पॉजिटिव सोच के साथ आपको आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा, कि यदि आपने अपने मन से डर और दर्द को बाहर निकाल फेंका, तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
बच्चों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए, जो आप सोचोगे वही होगा, लेकिन इसका अभ्यास आपको निरंतर करना होगा, 21 दिन तक आप अभ्यास करें, जिससे यह आपकी आदत में आ जाए, 90 दिन के अंदर आपको अपने जीवन में अंतर समझ में आने लगेगा।
उन्होंने बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए और उनकी समस्याओं का निदान भी किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय दुबे काकू भाई पूर्व उप ग्रह राज मंत्री मध्यप्रदेश शासन वरिष्ठ अतिथि बालचंद उइके, सेवानिवृत्त डीएसपी तारा वड़खड़े, जिला पंचायत सदस्य विजय बाबू चौधरी, जिला पंचायत सदस्य रामप्रीत परते, पूर्व जनपद अध्यक्ष राजन वाजपेई, समाजसेवी सुभाष कामले, शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सूखतवा हेम चंद्र कश्यप, समाजसेवी अतिथि अवध पांडे, समाजसेवी पंकज पटेल, एडवोकेट अजय सिंह राजपूत सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश साहू, दिनेश पांडे, धर्मेंद्र मालवीय, जितेंद्र, उत्कृष्ट विद्यालय प्रिंसिपल सुनील सक्सेना द्वारा कार्यक्रम के समापन पर आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं