डिजिटल युग में रेडियो से दिया जा रहा स्वच्छता का संदेश
शैक्षणिक संस्थाओं में रेडियों के माध्यम से पढ़ाया जा रहा बच्चों को स्वच्छता का पाठ।
मोबाइल के युग में आमतौर पर रेडियों का चलन कम होता जा रहा है, लेकिन इसी रेडियों के जरिए स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता के साथ ही विज्ञान का पाठ पढ़ाया जा रहा है।
बच्चों को मीना की दुनिया, चुनमुन गीत के जरिए सांस्कृतिक विधाओं में भी पारंगत किया जा रहा है।
इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रमों से बच्चों में भी खासा उत्साह है, खासकर दूरस्थ गांवों के स्कूलों में तो कई बच्चे रेडियों कार्यक्रम सुनने के लिए ही रोजाना स्कूल पहुंच रहे हैं।
करेली ब्लाक के ग्राम बांडी के प्राइमरी स्कूल में रेडियों कार्यक्रम को लेकर कुछ ऐंसा ही नजारा देखने मिला, जहां न केवल बच्चे रेडियों कार्यक्रम की सराहना कर उसे शिक्षाप्रद बताते है, वहीं शिक्षिका कहतीं हैं कि बच्चों में उत्साह रहता है कि कब रेडियो प्रोग्राम शुरू हो।
स्कूल में जैसे ही रेडियो पर प्रोग्राम शुरू होता है तो सभी बच्चे रेडियो के जरिए मिलने वाले मार्गदर्शन अनुसार गतिविधियां करते हैं और सवालों के जबाब भी रोचक तरीके से देते है।
कोई टिप्पणी नहीं