Breaking News

करवा चौथ को लेकर महिलाओं ने की जमकर खरीदारी,बाजारों में आई रौनक

हिंदू धर्म में व्रतों का एक अलग ही महत्व है। पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं व्रत धर्म में अधिक आस्था रखतीं है।
गुरुवार को पतिव्रता नारी का महापर्व करवा चौथ का व्रत है, जिसको लेकर बाजार सज गए हैं, वृत्त की महत्ता को देखते हुए बाजार दुल्हन की तरह सजा है।
पतिव्रता नारियों ने पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर बाजार पहुंचकर करवा चौथ के व्रत में उपयोग में आने वाली सामग्री करवा, चूड़ी, बिंदी, सिंगार की जमकर खरीदारी की।
व्यापार में आई रौनक से व्यापारियों में खुशी की लहर है, 27 अक्टूबर को एक और बड़े त्योहार दीपावली की रौनक बाजारों में देखने को मिल रही है।
हिंदू सभ्यता के अनुसार पतिव्रता नारी करवा चौथ का व्रत बड़े ही श्रद्धाभाव से निर्जला रहकर यह व्रत रखती हैं।
करवा चौथ व्रत वैदिक परंपरा के अनुसार शरद पूर्णिमा के चौथे दिन मनाया जाता है, इसमें पतिव्रता स्त्री निर्जला रहकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है। रात्रि में चंद्रमा के दर्शन करने के पश्चात अपने पति का दर्शन, पूजन अर्चन करने के बाद ही, पति के हाथ से पानी पी कर ही, व्रत खोलतीं है।
न्यूज एक्सप्रेस एटीन के लिए गोटेगांव से व्यूरो रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं