Breaking News

नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार- पुलिस कर रही पूछताछ

राजस्थान में जयपुर पुलिस ने चार करोड़ 77 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
पुलिस को मुखबिर के जरिए इसकी सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहां पर दो संदिग्ध व्यक्ति हाथ में बैग लेकर खड़े थे। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की तो वह जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास मौजूद बैग में नकली नोट और हथियार बरामद हुए।
पुलिस ने इस मामले में खेमचंद बलाई और राजेश को गिरफ्तार कर लिया। ये लोग कम राशि में नकली नोट देने का झांसा देते। अगर ग्राहक को किसी तरह का संदेह हो जाता, तो डराने के लिए बदमाश अपने पास नकली हथियार भी रखा करते थे। पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपितों ने चंदवाजी में भी एटीएम की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों के पास में सहकारी समितियों की 11 मोहरें और कई दस्तावेज और एटीएम कार्ड भी मिले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं