ग्राम पंचायत बौछार में गंदगी का अंबार- जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
गोटेगांव- प्रदेश सरकार की योजना आपकी सरकार आपके द्वार, महज एक औपचारिकता साबित हो रही है
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बौछार मैं गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
ग्राम पंचायत बौछार के बार्ड क्रमांक 2 में चारों ओर गंदगी का आलम है, यहां की नालियों में गंदगी बजबजा रही है, जिससे उसकी बदबू के कारण यहां के रहवासियों का जीना मुहाल हो चुका है।
ग्राम पंचायत बौछार में गंदे पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण नालियों से उठती बदबू और गंदगी में पनप रहे कीड़े मकोड़ों के बीच यहां के रहवासी रहने को मजबूर है।
वहीं बारिश के मौसम में इस गंदगी में मच्छर भी दिन दूने रात चौगुने बढ़ रहे हैं, जिससे यहां के रहवासी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं।
वार्ड क्रमांक 2 के निवासियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन को भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला है।
सरकारी महकमों में उच्च पदों पर बैठे अधिकारी कर्मचारी साफ सफाई के नाम पर सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ा रहे हैं, जमीनी स्तर पर हालात कुछ और ही हैं, प्रशासनिक अधिकारी क्या अब किसी अनहोनी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं