Breaking News

ग्राम पंचायत सिलवानी स्वास्थ्य सेवाओं से महरूम- ग्राउंड जीरो से बड़ा कवरेज

गोटेगांव- आदिवासी अंचल क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल रही है स्वास्थ्य सुविधाएं
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव अंतर्गत आने वाले आदिवासी ग्राम सिलवानी मैं स्वास्थ्य केंद्र तो बना है, पर बरसों से ना डॉक्टर आ रहे हैं ना ही नर्स।
आपको जानकर हैरानी होगी की यह गांव वर्तमान विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के विधानसभा क्षेत्र में आता है।
यहां के ग्रामीणों को बरसात के दिनों में तो खासी समस्या का सामना करना पड़ता है।
रास्ते में नदी नाले आ जाने के कारण यहां पर बच्चों का टीकाकरण भी नहीं हो पा रहा है।जबकि इस स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 16 गांव आते हैं।
ग्राम सरपंच का कहना है कि ग्रामीणों की समस्या के सम्बन्ध में बीएमओ से शिकायत कर चुके हैं पर अभी तक कोई हल नहीं निकला, स्वास्थ्य उपचार व्यवस्था ठप्प पड़ी है। वही बीएमओ का कहना है की उच्च अधिकारियों को लिखित में शिकायत दे दी गई है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन द्वारा आदिवासी अंचल क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वास्थ्य उपचार सुविधा कब तक मिल पाती है।

कोई टिप्पणी नहीं