तेंदूखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही लाखों की स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
तेंदूखेड़ा प्रभारी राजेंद्र प्रसाद बागरी के आते ही नरसिंहपुर एसपी डॉक्टर गुरुकरण सिंह के आदेश पर 2 दिन में दो बड़ी सफलता प्राप्त की, पहले दिन 12 ग्राम स्मैक के साथ बरकुंडा निवासी रामसिंह उर्फ हल्के पिता बाबूलाल चौधरी को पकड़ा, जप्त की गई इसमें की कीमत ₹120000 बताई जा रही है।
दूसरे दिन 13 ग्राम स्मैक पाउडर जिसकी कीमत ₹130000 है गिरीश किरार पिता द्वारका प्रसाद किरार निवासी खेड़ी कला विलगुबा टिगड्डा पर पकड़ा गया, आरोपियों को अपराध क्रमांक 299/19, धारा 8/21 एनडीपीएस कायम कर न्यायालय में पेश किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं